ISRO NRSC की ओर से इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें भर्ती सबंधी पूरी डिटेल

By: RajeshM Sat, 09 Dec 2023 5:52:14

ISRO NRSC की ओर से इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें भर्ती सबंधी पूरी डिटेल

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC), बालानगर (हैदराबाद) ने विभिन्न ट्रेडों में तकनीशियन-बी पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह अधिसूचना 9 से 15 दिसंबर 2023 के रोजगार समाचार पत्र में भी जारी की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nrsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है। आवेदन प्रक्रिया आज शनिवार (9 दिसंबर) से ही शुरू हो गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इसरो एनआरएससी तकनीशियन बी के 53 पदों पर भर्ती की जानी है।
तकनीशियन बी इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 32 पद
तकनीशियन बी इलेक्ट्रिकल - 8 पद
तकनीशियन बी उपकरण मैकेनिक - 9 पद
तकनीशियन बी फोटोग्राफी - 2 पद
तकनीशियन बी डेस्कटॉप प्रकाशन ऑपरेटर - 2 पद

ये है आयु सीमा

इसरो एनआरएससी तकनीशियन बी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। इसरो राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इसरो एनआरएससी तकनीशियन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में आईटीआई के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है।

ये है आवेदन शुल्क

इसरो एनआरएससी तकनीशियन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा के बाद पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। बाकी उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा के बाद 400 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले इसरो एनआरएससी की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.nrsc.gov.in/पर जाएं।
- आवेदन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें।
- अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# भारत में फिर दी कोरोना ने दस्तक, एक ही दिन में सामने आए 148 मामले, 808 मरीजों का चल रहा इलाज

# इस यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग के 40 पदों पर निकली भर्ती, जारी है आवेदन प्रक्रिया, इन बातों का रखें ध्यान

# IPL 2024: तेज गेंदबाज के रूप में हर्षल पटेल को अपने साथ जोड़ सकती है CSK

# बादाम कुकीज से बढ़ जाती है तंदुरुस्ती, यह स्वीट डिश स्वाद में भी नहीं होती किसी से कम #Recipe

# गरमागरम पालक पूरी खाने से सर्दी हो जाएगी छूमंतर, दिन के किसी भी वक्त बनाकर लें स्वाद का मजा #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com